शोहरतगढ़- दीपावली पर सफाई कर्मचारियों को उपहार भेंट कर दी पर्व की शुभकामनायें, कहा- समाज की नींव हैं सफाई कर्मचारी, शहर को स्वच्छ बनाने में है महत्वपूर्ण योगदान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

#समाज के सच्चे नायक है सफाई कर्मचारी- उमा अग्रवाल, (चेयरमैन शोहरतगढ़)

द खबर टाइम्स/श्रवण पटवा

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शनिवार को शोहरतगढ नगर पंचायत सभागार में सफाई कर्मचारियों के सम्मान में दीपावली से पूर्व सांसद जगदम्बिका पाल की मौजूदगी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि “दीपावली खुशियों का त्योहार है और हमारी खुशी तभी पूरी होती है, जब हम उन लोगों के साथ अपनी खुशियां साझा करें, जो हमारे समाज की नींव हैं, सफाई कर्मचारी इस शहर को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह उपहार उनकी मेहनत और लगन के प्रति हमारे सम्मान का एक छोटा सा प्रतीक है।” उन्होंने सभी कर्मचारियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। आगे कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चला रखी है। जिसका सीधा फायदा आमजन मानस को हो रहा।

अभी हाल में रोजमर्रा के सामान से जीएसटी की भारी छूट देकर आमजन को मंहगाई से निजात दिलाने में डबल इंजन की सरकार ने सहयोग किया है। मोदी योगी सरकार की सभी योजनाओं का सीधा लाभ समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े होने वाले लोगों को भी हो रहा है। साथ ही सांसद जगदम्बिका पाल ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी सफाई कर्मचारियों को दीपावली का उपहार भेंट किया और उनकी निःस्वार्थ सेवा के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम को लेकर चेयरमैन श्रीमती उमा अग्रवाल ने कहा कि सफाई कर्मचारी समाज के सच्चे नायक हैं, जो हमारे शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। इनको मैं कोटि-कोटि प्रणाम करतीं हूँ। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष शिवशक्ति शर्मा ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता पदमाकर शुक्ला ने किया।

मुख्य रूप से चेयरमैन उमा अग्रवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि सूर्यप्रकाश पाण्डेय, मण्डल महामंत्री अभिषेक चौधरी, आंगनवाड़ी प्रदेश महामंत्री प्रभावती,भाजपा मण्डल अध्यक्ष शिवशक्ति शर्मा, पिंटू मौर्या, मनोज बाबा, मनोज पोद्दार, सभासद सतीश चंद्र वर्मा, दिनेश प्रजापति, मनोज कुमार,वकील खांन, शिवप्रकाश, अशरफ अंसारी, कमलेश गुप्ता, राजेश त्रिपाठी,ब्रह्मदेव कसौधन, गौरव शर्मा, अंकित गुप्ता, शनि कुमार, सफाई कर्मचारी गणेश बाल्मीकि, कैलाश बाल्मीकि, संजीत बाल्मीकि, मालादेवी, सुनीता देवी, लक्ष्मी देवी आदि लोग उपस्थित रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें