द खबर टाइम्स/श्रवण पटवा
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
दीपावली पर्व को लेकर शोहरतगढ़ स्थिति राजस्थान अतिथि भवन (मारवाड़ी धर्मशाला) परिसर में विधायक विनय वर्मा द्वारा शोहरतगढ़ नगर पंचायत के सफाई कर्मियों का सम्मान समरोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की कड़ी में शोहरतगढ़ ईओ सचिन कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विनय वर्मा का माल्यार्पण कर एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में उनकी धर्मपत्नी बबिता वर्मा को पुष्प भेंट कर व बुकें देकर स्वागत किया। इसी कड़ी में मंचाशीन अतिथियों का भी माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया।

नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का सम्मान ही मेरा सम्मान है अगर कर्मचारी रूठ गया तो समझो विधायक विनय वर्मा रूठ गया। साथ ही उन्होंने विधानसभा अंतर्गत शोहरतगढ़ ब्लॉक के माधवापुर में 5 करोड़ की लागत से बनने वाले स्टेडियम निर्माण, बढ़नी ब्लॉक के मधवापुर में 6.5 करोड़ की लागत से बनने वाले मछली मंडी का निर्माण, शोहरतगढ़ में 2.5 करोड़ की लागत से निबंधन कार्यालय, शोहरतगढ़ में फायर स्टेशन का निर्माण एवं बढ़नी में लगभग 8 करोड़ की लागत से बनाने वाले 50 बेड का हॉस्पिटल को लेकर भी अपनी बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि शोहरतगढ़ क्षेत्र में विजली, पानी, सड़क एवं स्कूल में बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

ईओ सचिन कुमार ने शोहरतगढ़ नगर पंचायत विकास में सहयोग को लेकर मा. विधायक जी का भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को उनकी धर्मपत्नी बबिता वर्मा ने भी सम्बोधित कर सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन रामदास मौर्या ने किया एवं सहयोगी के रूप में कमलेश गुप्ता मौजूद रहे। इसके साथ ही विधायक विनय द्वारा शोहरतगढ़ एवं बढ़नी क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं रसोईयों को भी दीपवाली पर्व को लेकर उपहार देकर उन्हें शुभकामनायें दी गयी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिराम निषाद, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदीप कमलापुरी, रत्नेश सोनी, विजय गुप्ता, विवेक गुप्ता, कुलदीप चौधरी, विष्णु सिंह, हरीश वर्मा, विपिन सोनी आदि मौजूद रहे।



















