द खबर टाइम्स/श्रवण पटवा
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
बुद्धवार को विकसित उत्तर प्रदेश 2047 समृद्धि का शताब्दी पर्व महाअभियान के तहत बढ़नी चेयरमैन सुनील अग्रहरी की अध्यक्षता में नगर पंचायत कार्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प से हुआ। प्रदेश को वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर, स्वच्छ, हरित और समृद्ध बनाने में प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। सभी उपस्थितगणों ने भविष्य के विकास के लिए अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। इस दौरान प्रमुखरूप से अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार, मनोज गोयल, ध्रुव चतुर्वेदी, सूरज लाल जायसवाल, दिनेश अग्रहरि, विजय चौरसिया, जुबेर अहमद, सहित अन्य व्यवसायी एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।




















