- युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की है आवश्यकता – श्यामधनी राही, (कपिलवस्तु विधायक)
द खबर टाइम्स/धर्मेन्द्र चौधरी के साथ श्रवण पटवा की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
स्थानीय एक मैरेज हॉल में भारती युवा वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा “सिद्धार्थ अवार्ड 2025” का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही ने ऐसे कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए संस्था के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारती युवा वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित नारायण द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों, शिक्षकों, पत्रकारों और प्रतिभाशाली युवाओं को “सिद्धार्थ अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष सचमुच त्रिपाठी ने कुशलतापूर्वक किया।

इस दौरान मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल, मनोज कुमार गुप्ता, महेश कसौधन, कौशल किशोर उमर, मुकेश पोद्दार, राजेंद्र कुमार कांदू, किशोरी लाल जी, रुपेश वर्मा, प्रशांत मिश्रा, रशीद, बृज बिहारी मिश्रा, दीनानाथ कसौधन, सतीश मित्तल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, रंजन कुमार मित्तल, रविंद्र कुमार राव, श्रवण पटवा, राजू बाबा, धर्मेंद्र चौधरी, अभिलाष मिश्रा, प्रदीप उपाध्याय, सभासद दिनेश कुमार, देवनारायन पांडेय, सभासद अनूप कसौधन आदि मौजूद रहे।





















