द खबर टाइम्स/धर्मेंद्र चौधरी के साथ श्रवण पटवा की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
बुद्धवार को शोहरतगढ़ विकास खंड के ब्लाक प्रांगण में ग्राम पंचायत रमवापुर खास के ग्राम रोजगार सेवक स्व0 कुलदीप गिरी की अचानक मृत्यु पर शोक-सभा का आयोजन किया गया। शोक-सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ0 पवन मिश्रा ने खंड विकास अधिकारी चन्द्र भूषण तिवारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि इंजीनियर अमित यादव के साथ प्रधान संगठन, ग्राम रोजगार सेवक़ संगठन, तकनीकी सहायक, सचिव संगठन व ब्लाक कर्मचारियों द्वारा यथा संभव सहयोग करने की अपील की, साथ ही शोहरतगढ़ बीडीओ से हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए मृतक रोजगार सेवक की फाइल को उच्च अधिकारी तक भेजवा कर, मृतक के परिवार को नॉकरी दिलाने का भी अनुरोध किया। शोक-सभा मे बीडीओ चंद्रभूषण तिवारी, प्रमुख प्रतिनिधि अमित यादव, प्रधान संगठन ब्लाक अध्यक्ष जफर आलम, एपीओं अरुन कुशवाहा, राकेश बाबू, वरिष्ठ लिपिक मुश्ताक़ अहमद, नितिंन श्रीवास्तव मनरेगा अकाउंटेंट, अनिल कुमार मनरेगा आपरेटर, सचिव कामेश्वर मिश्र, रामसिंह, अजय भारतीय, रामस्वरूप गुप्ता, लालचंद चौधरी, तकनीकी सहायक पीयूष मिश्रा, पशुपति नाथ चौधरी, रोजगार सेवक विजय दुबे, गिरजेश चौधरी, संतोष, राकेश, चंद्रावती देवी, रामनेवास, राजेन्द्र,शुक्ल, राजदेव,सुबास, राजू प्रसाद, अमरसहाय, घनश्याम, काशीराम, अम्बिका, रविशंकर, दीनदयाल, वीरेंद्र, सूर्यप्रकाश, सुनील, लवकुश, रामलगन, बाबूलाल, संजय, रामरक्षा, राजराम, प्रेमसागर आदि मौजूद रहे।





















