द खबर टाइम्स/श्रवण पटवा
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों की चार पदों में से तीन पदों पर विजय होने की खुशी पर शोहरतगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष शिवशक्ति शर्मा के नेतृत्व में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान शिवशक्ति शर्मा ने कहा कि एबीवीपी की दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में ऐतिहासिक जीत राष्ट्रवाद की जीत है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सालों साल कालेज कैम्पसों में अपने ज्ञान शील एकता के ध्येय वाक्य के साथ बिना किसी भेदभाव के राष्ट्र हित छात्र हितों की रक्षा के लिए कार्य करती है। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता नन्दू गौड़ ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने अध्यक्ष समेत तीन पदों पर जीत हासिल कर विद्यार्थियो के विश्वास को एक बार फिर से मजबूत किया है। इस दौरान अभिषेक चौधरी, गोलू पासवान, सिद्धार्थ कुमार,अनिल कुमार, बलराम गौड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।





















